Part 5– ZINDAGI TERE NAAM KI : नव्या ने सुनी साहब की आवाज ,, क्या है इरादे साहब के नव्या को लेकर ,,,,,,,,,

LOCATION – नव्या का घर { ZINDAGI TERE NAAM KI }
बुझे मन से अपना डिनर करने के बाद नव्या सोने की तैयारी कर रही थी कि तभी उसने देखा कि उसका पानी का जग खाली है वह उसने घड़ी की ओर देखा तो 11:00 बज रहे थे । । । । । । । । । । । । । ।
नव्या इतना तो समझ चुकी थी कि उसके पेरेंट्स सो गए होंगे और इस समय वह उनसे कोई भी बात नहीं करना चाहती थी इसलिए वह आहिस्ता आहिस्ता सीडीओ से उतरती हुई किचन की ओर जाती है और अपना पानी का जग भरने लगती है,, जग भरने के बाद जैसे ही वह किचन से लौटकर अपने रूम की ओर जा रही थी उसे एक बहुत ही भारी और हस्की सी आवाज सुनने मिलती है । । । ।। । । । । । । । । । ।
उस आवाज को सुनकर नव्या की सांसे ही रुक गई और उसके दिल के तार झनझना उठे,, उसे खुद समझ में नहीं आ रहा था कि एक आवाज से ही उसमें ऐसे कैसे परिवर्तन हो रहे हैं यह आवाज उसे कुछ जानी पहचानी लग रही थी ,,, पर उसे समझ नहीं आ रहा था कि आखिर यह आवाज है किसकी ओर किसी की आवाज उसके तन मन पर इतना इफैक्ट कैसे डाल सकती है । । । । ।। । । । । । । । । । ।
वह धीरे से अपने कदमों को बढाते हुए अपने पेरेंट्स के रूम ओर पहुंचती है और ज्यादा शोर ना करते हुए अपने कानों को उनके दरवाजे से सटा लेती है । । ।। । । । । । । । । । ।
साहब जैसा आपने कहा था मैंने नव्या को बता दिया है अब आप मुझे बताइए हमें आगे क्या करना है नव्या ने जिद पकड़ ली है कि वह उस मूवी को करने के बाद ही आपसे शादी करेगी। । । । । । । । । । ।
साहब शब्द सुनते ही नव्या के कान खड़े हो गए मतलब जिस आवाज से उसकी पूरी बॉडी कांप गई वह आवाज साहब की थी ।। । । । । । । । । । ।
श्रेया को और भी इंटरेस्ट आया और उसने अपने कानों को दरवाजे से ओर सटा दिया । । । ।। । । । । । । । । । ।
मैंने ठीक बैसा ही किया है जैसा आपने कहा है । ।। । । । । । । । । । ।
देखिए अंकल होगा वही जैसा मैने पहले कहा था सबसे पहले हमारी शादी होगी उसके बाद ही नव्या उस फिल्म के बारे में सोच पाएगी । । । । ।। । । । । । । । । । ।
साहब की बात को सुनकर नव्या के हाथ उस जग पर कस गए आखिर यह इंसान इतना डोमिनेटिंग कैसे हो सकता है और वह उसके पेरेंट्स के सामने ऐसी सिचुएशन ला कैसे सकता है । ।। । । । । । । । । । ।
उसके डैड कुछ बोल भी नहीं रहे हैं वही साहब की बात सुनकर मुकेश जी बस हां मैं हां मिला रहे थे और यही बात नव्या को पसंद नहीं आ रही थी उसने गुस्से से एक बार उस बंद दरवाजे की ओर देखा और गुस्से में दनदनाते हुए वह अपने रूम की ओर चली गई । । । । । ।। । । । । । । । । । ।
हालांकि वह सुनना तो बहुत कुछ चाहती थी कि उसके पेरेंट्स और साहब के बीच में क्या बातें चल रही हैं पर अब उसका मन नहीं था आगे की बातें सुनने का जितना वह साहब की बातें सुनती उसका गुस्सा उतना ही बढ़ता जाता । ।। । । । । । । । । । ।
नव्या अपने रूम में आई और उसने उस जग को टेबल पर जोर से पटका और गुस्से से अपने बालों को पकड़ लिया उसे साहब के ऊपर हद से ज्यादा गुस्सा आ रहा था । । । । । । । । । । । । । ।
सुबह जब वह उस कॉन्ट्रैक्ट को साइन कर रही थी तब उसमें लिखे क्लोज के बारे में उसने काफी अच्छी तरीके से पढ़ा था जिसमें साफ अक्षरों में लिखा हुआ था की इस कॉन्ट्रैक्ट को साइन करने के बाद जब तक मूवी खत्म नहीं हो जाती तब तक नव्या किसी के भी साथ रिलेशन में नहीं रहेगी । । । । । । । । । । । । । । ।
क्योंकि डायरेक्ट नहीं चाहते थे की हीरोइन के किसी भी लव अफेयर के बारे में मीडिया को भनक भी लगे यह उनकी मूवी पर इफेक्ट कर सकता था और उन्हें एक नया चेहरा चाहिए था और जैसे कि ऑडियंस की पसंद रहती है कि उनकी हीरोइन किसी भी मेल के संपर्क में ना रहे और उन्हें नव्या में वही क्वालिटीज दिखाई दी थी । ।। । । । । । । । । । ।
एक नया फ्रेश सुंदर चेहरा जो कि आज की यंग जनरेशन को अपनी तरफ अट्रेक्ट कर सकता था और यदि नव्या की खबरें किसी भी आदमी के साथ उड़ी तो उन ऑडियंस का रुख नव्या की तरफ से मोड भी सकता था और डायरेक्टर इस समय यह रिस्क नहीं ले सकते थे । । । ।। । । । । । । । । । ।
उसने मन ही मन साहब को खूब कोसा और बिस्तर पर आकर लेट गई उसके मन में बार-बार वही शब्द गूंज रहे थे जो साहब ने कहे थे कि नव्या पहले शादी करेगी उसके बाद ही मूवी साइन करेगी । । । ।। । । । । । । । । । ।
मतलब उसके पास ज्यादा टाइम नहीं था 10 दिन बाद उसकी मूवी की शूटिंग स्टार्ट होने वाली थी मतलब इन 10 दिनों में ही वह शादी के बंधन में बंध जाएगी ।। । । । । । । । । । ।
नव्या खुद के ही ख्यालों में गुम थी कि वापस से रूही के चिल्लाने पर वह अपने खयालों से बाहर आई और रुही ने कहा तू बार-बार किस जोन में चली जाती है बहन तुझे समझ आ रहा है तूने कितना बड़ा रिस्क लिया है ,, कोशिश यही करना कि उन लोगों को इन सब चीजों के बारे में पता ना ही चले ।। । । । । । । । । । ।
रूही एक प्रॉब्लम हो गई है यार नव्या ने अपने नाखूनों को दांतों से चबाते हुए कहा ,। । । । । । । । । । ।
अब क्या हुआ रूही ने फ्रस्ट्रेशन से कहाबमुझे तो एक बात समझ में नहीं आती तेरी जिंदगी में आखिर प्रॉब्लम्स कितनी है अभी एक सॉल्व नहीं हुई कि तूने दूसरी प्रॉब्लम लाकर खड़ी कर दी । । । ।। । । । । । । । । । ।
अब बता क्या प्रॉब्लम हुई है रूही ने इरिटेट होते हुए कहा उसे नव्या के ऊपर बहुत गुस्सा आ रहा था ,, पर वह गुस्सा दिखा भी नहीं सकती थी क्योंकि इसमें गलती नव्या की नहीं थी। । । । । । । । । । ।
यह सब तो उस साहब का किया धरा था पता नहीं कहां का बेताल बनाकर नव्या की जिंदगी से चिपक गया है निकलने का नाम ही नहीं ले रहा था । । । । प्लेग कहीं का ।। । । । । । । । । । ।
कल मैने मॉम और डैड की बात सुनी वह फोन में साहब से बात कर रहे थे साहब का कहना है की मूवी स्टार्ट होने के पहले ही शादी होगी और मेरी शादी कुछ दिनों में ही हो जाएगी मूवी स्टार्ट होने में 10 दिन बाकी हैं और इन 10 दिनों में मुझे साहब से शादी करनी पड़ेगी,, वरना वह मेरा एक्टिंग करियर शुरू होने नहीं देंगे । । । । । । । । । । । । । ।
नव्या ने थोड़ी परेशानी के साथ रूही से कहा वही नव्या की बात सुन रूही ने अपने मुंह पर हाथ रख लिया । । ।। । । । । । । । । । ।
हद मतलब है यार किस हद तक यह इंसान पागल है उसे समझ नहीं आ रहा था कि आखिर साहब नव्या से शादी करना ही क्यों चाहते हैं और यही सवाल वह नव्या से भी पूछना चाहती थी । । । । । । । । । । । ।
नव्या मुझे एक बात समझ में नहीं आ रही है तुम्हें कुछ अजीब नहीं लग रहा साहब ने बचपन से तुम्हारी जिंदगी को इतना कंट्रोल करके रखा क्यों क्योंकि वह तुमसे शादी करना चाहते थे पर क्यों यह सवाल तुम्हारा मन में नहीं आ रहे हैं आखिर क्यों तुम्हारे पेरेंट्स उनकी बात सुनते हैं और इतनी आसानी के साथ उन्होंने तुम्हारी शादी साहब से करने के लिए हां भी कर दी । । । । । । । । । । । ।
यह सवाल तो नव्या के भी मन में थे पर वह किसी से पूछ नहीं पा रही थी और जो भी कुछ पूछती तो उसे कुछ भी ढंग का जवाब नहीं मिलता इसीलिए अब उसने पूछना ही बंद कर दिया । । । । । । । । । । । ।
नव्या ने रूही से कहा पता नहीं बहन पर मुझे लगता है मेरी जिंदगी अब साहब के ही हाथों में है ,, है क्या शुरू से थी । । । । । । । । । । । ।
अब आगे भी हो जाएगी अब तो वह मेरा पति बन जाएगा पति बनने के बाद मेरे ऊपर आर्डर चला आएगा ही । । । । । । । । । । । ।
हे मा माताजी में क्या करूं नव्या ने नाटकीय ढंग से कहा वही रूही नव्या की ऐसी बातें सुन हंसने लगी और कहां ओह हीरोइन अभी तेरी एक्टिंग शुरू नहीं हुई है जो तू मेरे सामने दया बहन बन रही है । । ।। । । । । । । । । । ।
TO BE CONTINUE : ZINDAGI TERE NAAM KI
वैसे पता नहीं क्यों मुझे अंदर से फीलिंग आ रही है कि साहब से शादी करने के बाद तेरी जिंदगी काफी बदल जाएगी वही रूही की बात सुन नव्या ने अपने कान खड़े कर लिए और कहा मतलब कैसे पॉजिटिव वे में की नेगेटिव वे में । । । । । । । । । । । । ।
आई डोंट नो पर मुझे लगता है कि तेरी जिंदगी बहुत जल्द बदलने वाली है और वैसे मैं भी एक्साइटेड हूं इस साहब नाम के बेताल को देखने के लिए की आखिरी है कौन कुछ देर रूही से ऐसे ही बात करने के बाद नव्या ने कॉल रख दिया रात भर उसे यह सोच-सोच कर नींद नहीं आई कि कुछ ही दिनों में उसकी शादी साहब से हो जाएगी और वोह इस घर से चली जाएगी । । । । । । । । । । । ।
आखिर क्या मतलब है रूही के इस बात का , क्या होने बाला है नव्या की ज़िन्दगी में , दोस्तों किसी मोड़ पर आई है नव्या की जिंदगी जानने के लिए देखते रहिए मेरी स्टोरी ZINDAGI TERE NAAM KI सिर्फ निको वर्ल्डस के साथ ……। । । । । । । । । । ।
ZINDAGI TERE NAAM KI : NEXT PART –
Part 5– ZINDAGI TERE NAAM KI
रोमांचक कहानी : ” SUMMER OF LOVE “श्रेया की बेइंतेहा मोहब्बत ओर वंश का जूनून -पार्ट 1
रोमांचक कहानी : ” SUMMER OF LOVE “श्रेया की बेइंतेहा मोहब्बत ओर वंश का जूनून -पार्ट 2