Part 2 – ZINDAGI TERE NAAM KI : नव्या ….. नव्या का सपना .. कॉन्ट्रैक्ट ,,,,,,,,,,,

LOCATION – नव्या का घर { ZINDAGI TERE NAAM KI }
वही भोपाल में बैठी नव्या इस समय राजवीर का इंटरव्यू देख रही थी । । । । । । उसकी आंखें मोती के जैसे चमक रही थी । । । राजवीर उसका क्रश और इंस्पिरेशन दोनों ही था । । । । । । । । । । । । । । । । ।
राजवीर को पहली बार किसी प्रोग्राम का हिस्सा बना देखकर आज नव्या बहुत ही एक्साइटेड थी ,,, खास करके राजवीर के सीक्रेट लाइफ बारे में जानकर । । । । । । राजवीर ने जो कुछ भी उस इंटरव्यू में कहा नव्या के जहन में वह एक-एक बात जैसे घर कर गई ,,, पर वह इस बात से अनजान थी कि जिस इंसान को वह इतना एडमायर कर रही है वह तो उसके रुह के ज़र्रे ज़र्रे में जल्द ही मोहब्बत बनकर बहने वाला था । । । । । । । । । । । । । । । । । ।
वोह जो इतनी शिद्दत से उस इंसान के बारे में इतना सोच रही है वह उसकी किस्मत में पहले ही लिखा जा चुका है अब बस जल्द ही वोह उसकी जिंदगी में आने वाला है । । । । । । । । । । । । । । । । । ।
आईए जानते हैं हमारी इस स्टोरी की हीरोइन नव्या के बारे में । । । । । । । । । । । । ।
नव्या ,,,,,,
नव्या हाइट 5 फुट 4 इंच,, गोरा रंग कमर के नीचे तक आते लंबे बालों वाली लड़की ,, जिसके गुलाबी होठो के ऊपर एक काला तिल और उसकी हेजल आंखें जो कि उसके चेहरे में एक अलग ही नूर पैदा करती थी । । । । । । । । ।
पतली छरहरि काया उसके रूप को और भी निखार देती थी ,, अभी नव्या ने अपने यौवन में पहला कदम रखा ही था यह सब निखार उसे किसी अभिनेत्री से अलग नहीं बनाते थे ,, वैसे बचपन से ही नव्या का सपना था मूवी एक्ट्रेस बनने का पर घर वालों के साफ मना करने पर वह अपने सपने को चोरी छिपे पूरा करती थी । । । । । । । । ।
नव्या के घर वाले हमेशा उस पर पाबंदी लगाते थे । । । । ऐसा नहीं था कि नव्या के परिवार वाले रूढ़िवादी थे पर नव्या को कभी-कभी ऐसा महसूस होता कि उसके घर वाले उसके नहीं किसी और के इशारों पर चलते हैं । । । । । । । । ।
सामने वाला जैसा कहता है वैसे ही नव्या का भविष्य डिसाइड होता है यह बातें नव्या को गुस्सा दिला जाती थी और अभी दो दिनों से नव्या को अपने घर का माहौल थोड़ा अजीब सा लग रहा था । । । । । । । । । । । । । । । । । । ।
या यह कहा जा सकता है कि पूरा घर ही ऊपर नीचे हो गया था रोज कुछ ना कुछ घर में नई-नई चीज आ रही थी और नव्या की जानकारी के बिना छुपकर कुछ ना कुछ हो जरूर रहा था और यह बात नव्या जानना चाहती थी पर उसकी मां उससे कुछ कहती ही नहीं थी । । । । । । । ।
नव्या के पूछने पर वोह बस यही कहती कि सही समय आने पर तुम्हें बता दिया जाएगा बेटा। । । ।
यही बातें नव्या के गुस्से को ओर हवा दे जाती थी और उसने अब पूछना ही बंद कर दिया आज उसका मूड इसलिए अच्छा था क्योंकि उसके फेवरेट एक्टर राजवीर सिंह का उसने इंटरव्यू देखा था । । । । । । । । । । । । । । । । । । । ।
नव्या इस समय अपने बिस्तर पर लेटी हुई थी उसने इस समय व्हाइट कलर का नाइट सूट पहना था जो की रोज 🌹🌹 🌹 🌹 🌹 पैटर्न का था । । । । । । । । । । । । । । । । । । । ।
बालों को उसने खुला छोड़ा था उसके सिल्की बाल तकिए पर चारों तरफ फैले हुए थे । । । । उसने अपने टेडी को कसकर हग किया हुआ था इस समय वोह गहरी नींद में थी । । । । । । । । । । । । । । । । । ।
वही नव्या के कमरे के ज़र्रे ज़र्रे में राजवीर वसा हुआ था उसने राजवीर की एक बड़ी सी फोटो अपने रूम में लगाई थी । । जोकि उसकी फेवरेट मूवी के सीन की थी । । । । राजवीर की फोटो रूम में लगाने के पीछे सबसे बड़ी वजह यह थी कि वह अपने सपने को भले पूरा न कर पाए पर राजवीर को देखकर वह अपने सपने को जी लिया करती थी,, और इस बात पर उसके घर में किसी को भी कोई दिक्कत नहीं थी और यही बातें नव्या को खटकती थी कि जो परिवार के शख्स उसे किसी लड़के से बात करने नहीं देते किसी दूसरे लड़के की फोटो अपने रूम में लगाने पर भी वोह इसपर कुछ नहीं बोलते थे । । । । । । । । । । । । । । । । । ।
वही नव्या बिस्तर पर लेटी राजवीर के बारे में सोचते सोचते गहरी नींद में चली गई नव्या के सोने के बाद नव्या की मां उसके कमरे में आई उनके हाथों में मोबाइल था । । । । । । । । । । । । । । । । । । ।
ऐसा लग रहा था वह किसी से वीडियो कॉल में बात कर रही है पर दोनों तरफ शांति थी नव्या की मां ने मोबाइल नव्या की तरफ किया हुआ था । । । । । । । । । । । । । । । । । । ।
जो की चादर ओढ कर दुनिया जहान से बेखबर आराम से सो रही थी । । । । । । । । । । । । । । । । । । ।
सामने वीडियो कॉल में मौजूद मिडल एज औरत नव्या को प्यार से निहार रही थी वही उस औरत की उन प्यार से भरी आंखों को देख जोकि उनकी बेटी को देखकर प्यार से छलक रही थी । । । । ये देखकर नव्या की मां के चेहरे पर एक मुस्कुराहट आ गई नव्या की मां और वह औरत इस बात से अनजान थे कि उन दोनों के अलावा कोई और भी है जो की नव्या को प्यार भरी आंखों से अपने जहन में उतार रहा है । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । ।
सुबह का समय ,,,, । । । । । । । । । । । । ।
नव्या और उसके घर वाले इस समय हाल में बैठे हुए थे । । । नव्या के चेहरे पर झिझक के भाव थे वही उसके मां-बाप के चेहरे पर डर के साथ एक मायूसी भी। । । । । । । । । । । । । । । । ।
ठीक नव्या के जस्ट सामने कुछ पेपर्स रखे हुए थे नव्या की नजरे लगातार उन पेपर्स पर बनी हुई थी जो कि आज ही डाक के जरिए उसे प्राप्त हुए थे सुबह से ही घर का माहौल गरमा गरम था वहीं नव्या अपने इरादे पर अडिग थी ।
नव्या के डैड मुकेश जी के चेहरे पर निराशा के भाव थे जैसे कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनकी बेटी बिना उनकी जानकारी के अपनी जिंदगी का इतना बड़ा फैसला अकेले ही ले लेगी । । । । । । । । । । । । । । । । ।
पूरे कमरे में शांति थी ,, काफी देर की शांति के बाद आखिरकार नव्या ने हीं कुछ बोलने की सोची । । । । । ।
डैड नव्या अपनी जगह से उठकर अपने डैड मुकेश जी की तरफ गई और उनका हाथ पकड़ते हुए उसने कहा डैड please मेरी बात को समझिए । । । । बचपन से ही आप दोनों ने जैसा कहा मैंने ठीक वैसा ही किया आपको नहीं पसंद था कि मेरे रिश्ते किसी भी लड़के से हो चाहे वह दोस्ती का ही रिश्ता क्यों ना हो यहां तक की आपके ऐसा कहने पर मैंने लड़कियों से भी दूरियां बना ली । । । । । । । । । । । । । । । । । ।
एक रूही को छोड़कर मेरा कोई भी फ्रेंड नहीं है और आप दोनों अच्छे से जानते हो कि मेरा बचपन से सपना रहा है एक्ट्रेस बनने का और आज जब किस्मत मेरे साथ है और मैं अपने सपने के इतने करीब तो आप लोग ऐसे मुझे मना नहीं कर सकते । । । ।
आप खुद सोचिए लाखों लोगों ने इसके लिए कितनी मेहनत की है और आपकी बेटी उन लाखों में से एक है जिसे ये मौका मिला है । । । । । । । । । । । । । । । । । । ।
प्लीज डैड , अपनी मॉम की तरफ देखते हुए प्लीज मॉम मेरी बात को समझिए मैं आप लोगों को दुख नहीं पहुंचाना चाहती लेकिन आप क्या मेरी एक छोटी सी ख्वाहिश पूरी नहीं कर सकते । । । । । । । ।
इसके साथ ही नव्या की आंखों में आंसू आ गए मुकेश जी नव्या से कुछ कहते कि ईतने में ही उनका फोन बज उठा । । । । । । । । । । । । । । । ।
जैसे ही मुकेश जी ने अपने मोबाइल की ओर देखा तो उसमें साहब लिखा हुआ था उस नाम को पढ़कर नव्या के चेहरे पर चिढ़ भरे भाव आ गए । । । । । । । । । । । । । । । । । । ।
यह वही नाम था जिससे अक्सर उसके डैड बात किया करते थे और यहां तक घर में जो कुछ भी हो रहा है सब की जानकारी वह वहां दिया करते थे । । । । । । । । । । । । । । । । । ।
नव्या की लाइफ में कब क्या कैसे होना है यह साहब के द्वारा ही बताया जाता था । । । । । । ।
नव्या के डैड ने जैसे ही कॉल उठाया नव्या अपनी जगह पर शांत बैठ गई जैसे कि उसे पता हो कि आज जो उसने छोटी सी रिक्वेस्ट अपने मां-बाप से की है उसका नतीजा साहब के कहे हुए शब्दों से ही आएगा । । । । । ।
वह चुपचाप अपने किस्मत के भरोसे बैठी थी के जैसे आज कुछ चमत्कार हो और आज साहब उसकी एक छोटी सी ख्वाइश को पूरा कर दे , और उसकी लाइफ का बहुत बड़ा डिसीजन उसके नाम कर दें । । । । । ।
TO BE CONTINUE : ZINDAGI TERE NAAM KI
नव्या इस समय अपने रूम में बैठी आज सुबह जो हुआ उसके बारे में सोच रही थी उसकी आंखों में आंसू थे । । । । । । । । । । । । । । । । । ।
वहीं ठीक उसके पीछे उसके डैड खड़े नव्या को रोते हुए देख रहे थे कि ईतने में ही उन्हें एक मैसेज आया उस मैसेज को देख मुकेश जी की आंखों में चमक आ गई उन्होंने नव्या के कंधे पर हाथ रखा । । । । । । । । । । । । । । । । । ।
मुकेश जी के ऐसा ही नव्या ने आंसू भरी आंखों से उनकी तरफ देखा ,, मुकेश जी ने धीरे से मुस्कुराते हुए कहा तुम उस कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कर दो,, साहब की तरफ से मंजूरी मिल चुकी है । । । । । । यह बात सुनते ही नव्या का मुरझाया हुआ चेहरा खिल गया। । । । । । पर अपने डैड की आगे की बात सुन वह बिल्कुल शांत पड़ गई आखिर ऐसा क्या कहा मुकेश जी ने जिसे सुनकर श्रेया बिल्कुल शांत हो गई जानने के लिए बने रहिए मेरी स्टोरी ।
नव्या इस समय आईने के सामने बैठी हुई थी उसने रेड कलर की सुंदर सी साड़ी पहनी थी साथ में ही गोल्ड की ज्वेलरी उसके चेहरे पर कोई भाव नहीं थे । । । । । नव्या की मां आशा जी के चेहरे पर खुशी के भाव थे वह नव्या को रेडी कर रही थी वही नव्या की फ्रेंड रूही अपनी दुखी फ्रेंड को सांत्वना दे रही थी । ZINDAGI TERE NAAM KI सिर्फ निको वर्ल्डस के साथ ……। । । । । । । । । । ।
ZINDAGI TERE NAAM KI : NEXT PART –
Part 2 – ZINDAGI TERE NAAM KI
रोमांचक कहानी : ” SUMMER OF LOVE “श्रेया की बेइंतेहा मोहब्बत ओर वंश का जूनून -पार्ट 1
रोमांचक कहानी : ” SUMMER OF LOVE “श्रेया की बेइंतेहा मोहब्बत ओर वंश का जूनून -पार्ट 2