रोमांचक कहानी : ” SUMMER OF LOVE “श्रेया की बेइंतेहा मोहब्बत ओर वंश का जूनून -पार्ट 2

Part 2 – Summer of love : श्रेया और वंश की पहली मुलाकात 

SUMMER OF LOVE

“घर आने के बाद श्रेया और रीना जी दोनों ने ही दिल खोल के बहुत साडी बातें की काफी दिनों बाद मिलने के कारण वह लोग रात को लेट सोये |

अब लेट सोते क्यों ना दोनों ही अपनी अपनी बातों में जो लगे हुए थे रीना जी बेड से टिककर  बैठी हुई थी वहीं श्रेया ने उनकी गोद में सर रखा हुआ था ,  रीना जी श्रेया के बालों में हाथ फेर  रही थी कुछ देर ऐसे ही बैठे रहने के बाद श्रेया सपनों की दुनिया में खो गई वहीं रीना जी श्रेया का चांद सा चेहरा देख रही थी और मुस्कुराते हुए उन्होंने श्रेया का सर तकिया में रखा और वह भी उन्हीं के बाजू से लेट गई |

सुबह का समय……………..

 

किचन में रीना जी श्रेया के लिए नाश्ता बना रही थी ; वही श्रेया आज अपनी म्यूजिक क्लास के लिए रेडी हो रही थी रीना जी ने श्रेया का एडमिशन माउंट आबू के ही तरंग म्यूजिक अकेडमी में करा  दिया था , यह माउंट आबू का काफी फेमस म्यूजिक अकेडमी  था , जहां पर बड़े-बड़े महारथी  म्यूजिक सीख कर निकले थे  ,  बल्कि यहां से देश-विदेश में सिंगिंग करने लोग भी गए हुए थे एक बहुत फेमस बैंड के लोग अभी भी उस म्यूजिक अकेडमी  का हिस्सा थे,  श्रेया को म्यूजिक का बहुत शौक था पर अपनी पढ़ाई के कारण वह ज्यादा इसमें टाइम नहीं दे पाती थी इसलिए रीना जी को यही सही लगा कि श्रेया यहां पर अपनी सिंगिंग को सपने को पूरा कर सके |

नीचे से रीना जी   श्रेया को आवाज लगाती हैं , ” श्रेया ” जल्दी आओ नाश्ता ठंडा हो रहा है बेटा कितना टाइम लगाओगी  रेडी होने में |

बस आई मासी श्रेया ने जल्दी से अपने होठों पर वाइन कलर की लिपस्टिक लगाते हुए कहा :

उसने अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ था,  श्रेया के बाल ल कर ली थे जिसके कारण वह बहुत ही क्यूट लगती थी , बाल  एक तो करली थे ऊपर से लंबे श्रेया की सुंदरता को और बढ़ा रहे थे ,  गोरी दूध से सफेद श्रेया की बॉडी पर वोह  नियॉन कलर का सूट बहुत ही सुंदर लग रहा था श्रेया के द्वारा पहना हुआ सूट स्लीवलेस था और उसका पीछे  से काफी दीप था जो कि उसकी पीठ को ओर भी निखर रहा था ,  वह इस लुक  में बहुत ही सुंदर लग रही थी |

मासी के बुलाये  जाने पर श्रेया ने अपने आप को एक लास्ट टच अप दिया और अपना बैग लेकर सीडीओ से नीचे आ गई ,  डाइनिंग रूम में रीना जी श्रेया का इंतजार कर रही थी श्रेया को इस लुक  में देख रीना जी को अपनी बहन की याद आ गई , आती भी क्यों नहीं श्रेया हुआ हूं बा हु उनकी बहन की कॉपी जो थी , रीना जी के पास श्रेया जल्दी से आई और उनके गाल पर किस करते हुए उन्हें गुड मॉर्निंग विश किया वहीं रीना जी ने भी श्रेया के माथे पर किस किया दोनों ने ही हंसी ठिठोली  करते हुए नाश्ता किया |   वहीं रीना जी को कहीं बाहर जाना था जिस कारण उन्होंने श्रेया को अपनी गाड़ी ले जाने की अनुमति दे दी पर साथ में सलाह भी दी थी की गाड़ी तेज मत चलाना क्योंकि श्रेया पहले भी यहां रह चुकी थी इसलिए माउंट आबू का रास्ता उसके लिए कुछ नया नहीं था , मैप में तरंग म्यूजिक अकेडमी  का लोकेशन सेट कर उसे फॉलो करते हुए वहां पहुंच गई |

LOCATION – तरंग म्यूजिक अकेडमी

गाड़ी पार्किंग में खड़ी कर श्रेया  इस समय तरंग म्यूजिक अकेडमी  की बिल्डिंग के बाहर खड़ी हुई थी भले ही नाम में उतना दम नहीं था पर तरंग म्यूजिक अकेडमी  की ख्याति सभी जगह थी काफी बड़ी बिल्डिंग थी जिसमें तरह-तरह के संगीत प्रेमियों के लिए जगह थी उस बिल्डिंग को निहारते  हुए श्रेया ने गहरी सांस ली और रिसेप्शन की ओर चली गई , रीना जीना ने पहले ही श्रेया का एडमिशन वहां करा दिया था इसलिए श्रेया को ज्यादा परेशानी नहीं हुई रिसेप्शनिस्ट से अपनी क्लास पूछ कर श्रेया  उनके द्वारा बताए गए रास्ते की ओर निकल चली रिसेप्शनिस्ट  ने जो उसे क्लासरूम बताया था वह उसे रूम में जैसे ही गई हैरान रह गई जैसा कि उसे रिसेप्शनिस्ट  ने  बताया था ‘

उसकी क्लास शुरू होने वाली थी पर यह क्या उसकी पूरी क्लास खाली थी क्या रिसेप्शनिस्ट ने उसे गलत जानकारी दी है पर श्रेया ने अपना दिमाग ज्यादा नहीं दोड़ाया  है उसे यही लगा कि अभी सभी लोग आए नहीं होंगे इसलिए उसने वहीं कोने की सीट पकड़ ली और उसमें अपना बैग रख अपने गिटार को उसने बेग से बाहर निकाला और उसे सही करने लगी अभी श्रेया उसमें लगी ही हुई थी कि पीछे से एक बहुत ही कड़क आवाज सुनाई दे |

लगता  है यहां पर तुम new  हो अपने पीछे से आई आवाज को सुनकर श्रेया चौक गई उसने मुड़कर पीछे की ओर देखा तो हैरान रह गई उसके पीछे एक लड़का खड़ा हुआ था देखने से उसकी पर्सनेलिटी बहुत ही दमदार थी शर्ट के अंदर उसके बाइसेप्स होंगे इसका अंदाजा श्रेया को उसके बॉडी स्ट्रक्चर को देखकर ही लग गया था , उसके बाजू कसे हुए थे | वहीं उसकी हार्ड चेस्ट उसके सिक्स पैक एब्स के बारे में चीख चीख कर गवाही दे रही थी |

पर यह क्या इतना हैंडसम लड़का और मुंह पर उसके मास्क श्रेया को केवल उस लड़के  की आंखें दिख रही थी जो की कही न कही   श्रेया को अंदर तक हिला देने के लिए काफी थी ,  उस लड़के की भूरी आंखों में देखकर श्रेया को न जाने क्या हुआ वह उसमें खो सी  गई , उसे यह तक एहसास नहीं हुआ कि वह एक लड़के को ताड़ रही है,  हालांकि श्रेया का ऐसा नेचर नहीं था बाहर रहने के बावजूद भी वह कभी भी ऐसे किसी लड़के  से attract नहीं हुई थी,  पर यहां मास्क पहने हुए लड़के को केवल उसके पोस्चर  से देखकर ही वह उसकी दीवानी हो गई थी |

श्रेया को कुछ ना कहने पर उस लड़के ने दोबारा अपनी  कड़क आवाज में कहा लगता है ,बहरी भी हो तुम्हें सुनाई नहीं दे रहा है मैं क्या बोल रहा हूं उस लड़के  की इतनी तेज आवाज को सुनकर श्रेया  अपने ख्यालों की दुनिया से बाहर आई और अपने गिटार को वहीं टेबल पर रखकर खड़ी हो गई श्रेया के  दोनों हाथ एक दूसरे से उलझे हुए थे उसे समझ नहीं आ रहा था वह इस लड़के को क्या बोले |

उसने ना समझी में उस लड़के की ओर दोबारा देखा  अब तो उस लड़के की सहन सीमा ही जवाब दे गई थी उसने दो कदम  श्रेया की तरफ किए जिसे देखकर श्रेया एकदम से दो कदम पीछे हो गई श्रेया का ऐसा रिएक्शन देख वह लड़का अपनी मुट्ठियों को कसे हुए , श्रेया को ऊपर से नीचे देख रहा था और उसने अपने दांत पीसते हुए कहा क्या तुम्हें पता नहीं है कि इस समय तुम्हें यहां नहीं होना चाहिए यह रूम वंश आहूजा का है कौन हो तुम और यहां क्या कर रही हो इस समय श्रेया को उस लड़के की बात समझ नहीं आ रही थी |

आखिर इसका कहने का मतलब क्या है क्या वह रिसेप्शनिस्ट नहीं थी जिसने उसे कहा था कि उसकी क्लास रूम नंबर 22 पर होगी और उसके कहे अनुसार ही श्रेया यहां बैठी हुई थी पर यह क्या , क्या यहां पर स्टूडेंट की क्लास बुक भी रहती है उस लड़के  की ऐसी बेरुखी सी बातें सुनकर श्रेया अपने विचारो से बाहर आई  और उसे घूरते हुए देखने लगी श्रेया के ऐसे घूरने पर उस लड़के की भोहे टेढ़ी हो गई ,

आखिर यह कल की आई  लड़की उसे इस तरीके से घूर  कैसे सकती है क्या वह नहीं जानती कि वह किसको ऐसे घूर  रही है , ” वंश आहूजा ” को जो कि इस कॉलेज में राज करता है |
श्रेया ने अपने दोनों हाथों को बांधते हुए कहा और तुम होते कौन हो मुझे यह बोलने वाले श्रेया की बात पर वंश  और भी चिढ  गया और उसने श्रेया को उंगली दिखाते हुए कहा माइंड योर लैंग्वेज तुम्हे   मैं सुनाई नहीं दिया मैंने क्या कहा यह क्लास अभी मेरे लिए है निकलो यहां से तुम |

श्रेया ने वैसे ही उसे टशन से  देखते हुए कहा और तुम्हारे कहने पर मैं क्यों निकलूं मैंने  यहां पर फीस पे  की हुई है रिसेप्शनिस्ट में मुझे कहा कि यहां मेरी क्लास है तो मैं यही वेट करूंगी अपनी क्लास टीचर का , तुम होते कौन हो मेरे ऊपर ऑर्डर चलाने वाले क्या तुम यहां के ओनर हो टीचर हो यहां के |

श्रेया के दो टूक जवाब को सुनकर वंश  उसे देखता  ही रह गया यह उसके लिए पहली बार था जब किसी ने उससे  इस प्रकार बात की हो वह इतना तो समझ गया था कि श्रेया यहां नई आई हुई है क्योंकि इस कॉलेज में जितने भी लोग थे काफी अच्छी तरीके से जानते थे कि वंश आहूजा चीज क्या है इसलिए उसने श्रेया को घूरते हुए देखकर कहा जाकर वापस रिसेप्शन से पूछो कि तुम्हारा रूम नंबर क्या है और निकलो यहां से दोबारा मुझे तुम यहां दिखते नहीं चाहिए यह समय सिर्फ मेरा है इस क्लास में यहां पर कोई भी नहीं रह सकता |

वंश के इस तरीके से कहने पर श्रेया एकदम से डर गई जिस तरीके से वंश ने उसे धमकी देते हुए कहा था यह बात उसे अच्छी नहीं लगी थी वह एक बार फिर रिसेप्शनिस्ट की बात को रिकॉल करने लगी कि उसने उसे क्या कहा था उसे यही लगा कि शायद उसने ही सुनने में गलती कर दी होगी इसलिए उसने अपना सारा सामान समेटा और वंश को घूरते हुए उस क्लास से बाहर निकल गई वहीं वंश जाती हुई श्रेया को देख रहा था ना जाने क्यों उसे इस लड़की का उसे ऐसे घूरने अजीब लग रहा था उसके दिल की धड़कन बड़ी हुई थी यह सब उसके साथ पहली बार हो रहा था |

TO BE CONTINUE : SUMMER OF LOVE

श्रेया अपनी गाड़ी पार्क  कर कैंटीन की ओर जा रही थी उसने अपनी कार  की चाबियो  को अपनी उंगली में फसाया हुआ था और उसे घूमाते हुए वह आ रही थी ऐसे ही घूमाते हुए उसकी चाबी दूर जाकर गिरी श्रेया ने अपने हाथ को माथे पर रखा  और अपनी गिरी हुई चाबी की दिशा की ओर चली गई वह जैसे ही नीचे झुकी , उसे अपने ऊपर किसी की तीखी नजरे महसूस हुई न जाने क्यों श्रेया को कुछ अजीब  महसूस हुआ जैसे की कोई उसे  बहुत ही पैशन के साथ देख रहा हो । उसने सामने की ओर देखा तो सामने खड़ा इंसान इंटेंस नजरों के साथ उसे ही देख रहा था वही उस इंसान की नजरों का पीछा किया उसकी नजरो को अपने ऊपर महसूस कर श्रेया की पूरी बॉडी कांप गई उसका चेहरा गुस्से से लाल हो गया और उसने आगे जाकर उस लड़के के चेहरे पर एक तमाचा जड़ दिया । आखिर क्या हुआ श्रेया को कैसे उसने किसी को इस तरीके से थप्पड़ मार दिया जानने के लिए बने रहिए मेरी स्टोरी Summer of love  सिर्फ निको वर्ल्डस के साथ ……

 

Summer Of Love : NEXT PART –

Part 1- SUMMER OF LOVE

Part 2- SUMMER OF LOVE

 

error: Content is protected !!