Part 13 – Summer of love : रीना जी के सवाल ,, वंश का इजहार

LOCATION – श्रेया का घर { Summer of love }
वंश श्रेया को वैसे ही बाहों में लेकर सीधे श्रेया के रूप में आ गया और उसने श्रेया को बेड पर लेटा दिया बेड पर लेटते ही श्रेया ने अपने टेडी बियर को गले से लगा लिया वहीं श्रेया को इतना सुकून में सोता हुआ देख वंश खुद को रोक नहीं पा रहा था । । । । । । । । । । । । । । । । । । ।
वह श्रेया की तरफ झुका और उसने उसके माथे को चूम लिया वहीं दरवाजे पर खड़ी रीना जी यह सब कुछ अपनी आंखों से देख रही थी वहीं श्रेया जो कि इन सब से अनजान सपनों की दुनिया में खोई हुई थी । । । । । । । । । । । ।
वही वंश उसके चेहरे को प्यार से निहार रहा था वोह वही श्रेया के बेड पर बैठ गया उसने श्रेया के बाल जोकि उसके चेहरे पर बिखरे थे उनको उसके कान के पीछे किया । । । । । कुछ देर बाद वंश वहां से उठा और उसने श्रेया के हील को उतारा और वहीं पड़ा ब्लैंकेट उसके ऊपर उड़ा दिया । ।। । । । । । । । ।
श्रेया के रूम से निकलने के पहले उसने श्रेया को एक बार और किस किया वह जैसे ही रूम के दरवाजे के पास पहुंचा सामने रीना जी को देख बहुत एक दम से अचकचा गया,,,,, सामने रीना जी अपने चेहरे पर गंभीर भाव लिए उसे ही देख रही थी उन्होंने आंखों के इसारे से वंश को नीचे आने के लिए कहा । । । । । । । । । । । ।
रीना जी के ऐसे भाव देख वंश ने एक गहरी सांस ली और एक नजर श्रेया को देखा जो कि इन सब से अनजान सोई हुई थी हालांकि वंश अच्छी तरीके से जानता था कि उसे रीना जी को अपने और श्रेया के रिश्ते के बारे में क्या बताना है । । । । । । । । । । । । । । ।
नीचे रीना जी सोफे पर बैठी थी और वंश का ही इंतजार कर रही थी कुछ ही देर में वंश सीडीओ से नीचे आया और रीना जी के सामने आकर खड़ा हो गया रीना जी ने उसे बैठने का इशारा किया रीना जी का इशारा पाकर वंश वहीं सोफे पर बैठ गया । । । । । । । । । । । । । ।
रीना जी वंश को ऊपर से नीचे तक देख रही थी वहीं वंश रीना जी के सवाल का इंतजार कर रहा था पर काफी देर तक जब रीना जी ने कुछ नहीं कहा तो उसने गला साफ करते हुए रीना जी की तरफ देखा । । । । । । । ।
तो रीना जी ने वंश की तरफ पानी का गिलास बढ़ाया और अपने हाथों को क्रॉस करके बैठ गई उन्होंने वंश से सवाल किया क्या तुम श्रेया को से पसंद करते हो और ये सब कब से चल रहा है । । । । । । । । । । । । । । ।
वही रीना जी के डायरेक्ट सवाल को सुनकर वंश के चेहरे पर कोई भी भाव नहीं आए उसने अपने चेहरे पर वहीं गंभीर भाव लिए रीना जी की तरफ देखा और कहा ,,,,मैं यह नहीं जानता कि मैं कब से उसे पसंद करता हूं पर जब से मैंने उसे देखा है उसने मेरे दिल पर एक जगह बना ली है और अगर इस चीज को प्यार कहते हैं तो हां मैं श्रेया से प्यार करता हूं । । । । । । । । । । । । । । ।
वहीं वंश के इजहारे इश्क को सुनकर रीना जी की नजरे वंश के ऊपर रुक गई । । । । । । । । । कुछ देर रुककर उन्होंने कहा और श्रेया भी तुम्हें पसंद करती है । । । । । । । ।
वंश ने रीना जी के सवाल पर ना में गर्दन हिलाई और कहां मुझे श्रेया का पता नहीं पर मैं इतना जानता हूं कि वह एक न एक दिन मुझे जरूर प्यार करेगी । । । । । । । । । । ।
वंश के कॉन्फिडेंस को देखते हुए रीना जी ने अपनी आईब्रो रेज्ड करते हुए कहा तुम्हें इतना कॉन्फिडेंस क्यों है कि मेरी श्रेया तुमसे प्यार करेगी । । । । । । । । । । । । ।
यह मेरा कॉन्फिडेंस नहीं मेम यह मेरा प्यार बोल रहा है और मुझे पूरा भरोसा है कि आज नहीं कल वह जरूर मेरे प्यार में पड़ेगी बस कुछ समय मुझे इंतजार करना है और आज जहां मैं अकेला बैठा हूं वहां मेरे साथ श्रेया होगी और हम दोनों आपके सामने मेरे और श्रेया की रिश्ते की बात करेंगे । । । । । ।
तुम सच में श्रेया से प्यार करते हो और उससे शादी करना चाहते हो रीना ने वंश ने पूछा । । । । । । । । । । । । । । ।
जी मेम मेरा प्यार सच्चा है और इसका भरोसा मैं आपको जरूर दिला कर रहूंगा वहीं वंश की बात सुनकर रीना जी के चेहरे पर एक न दिखने वाली मुस्कान आ गई उनके चेहरे पर एक सुकून था कि उनकी श्रेया को सच में एक सच्चा जीवन साथी मिल चुका है उसके साथ ही वंश ने रीना जी से परमिशन ली और वह अपने घर के लिए निकल गया । । । । । । ।
सुबह लगभग 9:00 बजे श्रेया अंगड़ाई लेते हुए अपने बिस्तर से उठी उसे अपनी बॉडी बहुत ही हैवी फील हो रही थी ऐसा लग रहा था कि रात भर उसने गधा मजदूरी की हो उसका सर भारी भारी लग रहा था पर यह हमारी श्रेया को कौन ही समझाएं कि यह सब हैंगओवर का असर था जो कल उसने लगातार ग्लास अल्कोहल के लिए थे । । । । । । । । । । । ।
वोह अपने बेड से उठी और बाथरूम में चली गई बाथरूम में जाकर वह फ्रेश हुई और घर के नॉर्मल कपड़ों में वह नीचे आ गई आज उसका मन बिल्कुल भी एकेडमी जाने का नहीं था और आज उसने घर पर ही रहने का प्लान बनाया । । । । । । ।
नीचे रीना जी नाश्ते की तैयारी कर रहे थे श्रेया नीचे आकर सीधी रीना जी के गले लग गई और उनके गाल पर किस करते हुए उन्हें गुड मॉर्निंग विश किया । । । । । । । । । ।
वहीं रीना जी के चेहरे पर रोज की तुलना में आज कुछ ज्यादा ही चमक थी,, यह बात श्रेया भी गौर कर रही थी और वह पूछना चाहती थी कि आज उसकी मांसी इतनी खुश क्यों है । । । । । । । । । । । । ।
रीना जी ने श्रेया को नाश्ते के लिए कहा रीना जी की बात पर श्रेया ने हा में गर्दन हिलाई और डाइनिंग टेबल की ओर चली गई कुछ ही देर में रीना जी ने भी उसे ज्वाइन किया दोनों आराम से नाश्ता कर रहे थे कि अचानक ही रीना जी के दिमाग में कुछ आया और उन्होंने श्रेया से सवाल किया । । । । । । । । । । ।
कल जो लड़का तुम्हें घर छोड़ने आया था तुम्हारे और उसके बीच में चल क्या रहा है । । । । । । । । । ।
श्रेया जो कि खाना खाने में मगन थी रीना जी का सवाल सुन खाना उसके गले में अटक गया वह जोर-जोर से खांसने लगी रीना जी जल्दी से अपनी जगह से उठी और उसकी पीठ पर हाथ फेरने लगी वही कुछ देर में श्रेया ने खांसना बंद किया तो जल्दी से रीना जी ने उसे पानी दिया जब श्रेया रिलैक्स होकर बैठ गई तब रीना जी अपनी सीट पर आ गई । । । । । । । ।
श्रेया ने आप विश्वास से रीना जी की तरफ देखा और कहां आप क्या बातें कह रही हैं मासी कौन सा लड़का कौन सी पसंद मैं तो किसी लड़के को जानती भी नहीं हूं । । । । । । । । । । ।
वही श्रेया की बात पर रीना जी ने तिरछी मुस्कान दी और कहां वही लड़का जो कल तुम्हें घर छोड़ने आया था उसे देखकर तो लग रहा था वह तुम्हारे प्यार में पहले से ही डूबा हुआ है वही श्रेया जिसे क्लब का कुछ भी याद नहीं था कि कल उसने क्या-क्या कांड किए हैं उसे रीना जी की कोई भी बातें समझ नहीं आ रही थी उसने रीना जी की बातों का कोई जवाब नहीं दिया और चुपचाप नाश्ता करने लगी । । । । । । । । । । । । । । ।
नाश्ता फिनिश करने के बाद वह सीधे अपने कमरे में चली गई वह अपने दिमाग पर जोर दे रही थी कि आखिर कब क्या हुआ है रीना जी किस लड़के के बारे में बात कर रही हैं अभी वह यह सब सोच ही रही थी कि राखी का कॉल आ गया । । । । । । । । । । । । । ।
TO BE CONTINUE : SUMMER OF LOVE
आज तुम यह वाली ड्रेस पहन कर लो रीना जी ने एक्साइटेड होते हुए श्रेया से कहा जो कि अभी अपना कपबोर्ड खोलकर ड्रेस ढूंढ रही थी रीना जी के द्वारा लाई हुई ड्रेस को देख उसके चेहरे और आंखों पर चमक आ गई आखिर वह ड्रेस थी भी खूबसूरत ,, वंश तुम्हें इस ड्रेस में देखेगा तो पागल ही हो जाएगा वही रीना जी के मुंह से ऐसी बातें सुन श्रेया के गाल लाल पड़ गए उसकी मासी कैसे उसे वंश के नाम पर टीज कर सकती हैं । । । । । । । । । । । । । । । । आगे क्या वंश की जुनिनियत और श्रेया की मासूमियत दोनों के बीच करेगी बया एक नई कहानी को जानने के लिए बनी रही है मेरी स्टोरी Summer of love सिर्फ निको वर्ल्डस के साथ ……। । । । । । । । । । ।
Summer Of Love : NEXT PART –
Part 13 – SUMMER OF LOVE