Part 11 – Summer of love : वंश का गुस्सा ,, राजीव की धुलाई

LOCATION – मून लाइट क्लब { Summer of love }
श्रेया को अकेला देख राजीव को जैसे मौका मिल गया था,,,, जल्दी से राजीव अपनी जगह से उठकर श्रेया के बाजू में आकर बैठ गया । । । । । । । । । । ।
वहीं राजीव की करीबी से श्रेया अनकंफरटेबल हो रही थी इसलिए वह राजीव से थोड़ा दूर हो गई,,,,, । । । । । । । । ।
श्रेया को खुद से दूर जाता देख राजीव ने पास ही में रखी ड्रिंक जो की एक प्रकार की अल्कोहल ही थी पर उसका कलर इतना अच्छा था कि कोई भी धोखा खा जाता कि वह एक सॉफ्ट ड्रिंक है । । । । । । । । । । । । ।
उसने श्रेया की तरफ वह ड्रिंक पास करते हुए कहा श्रेया क्या तुम यहां पहली बार आई हो । । । । । । । । । ।
श्रेया ने बस हा में गर्दन हिला दी वह राजीव से दोस्ती नहीं रखना चाहती थी ,,,,,,,, पता नहीं क्यों उसे राजीव से अच्छी वाइब्स नहीं आ रही थी । । । । । । । । । । । । । । । ।
वही श्रेया का रिस्पांस ना देख राजीव ने फ्रेंडली होते हुए कहा तुम मुझसे डर क्यों रही हो जैसे मैं सोनम का फ्रेंड हूं वैसे ही तुम्हारा हूं वैसे मैं तुम्हें यह एडवाइस देना चाहूंगा कि यदि तुम ऐसे ही शांत बैठी रहोगी तो यहां का माहौल एंजॉय नहीं कर पाओगी ,,,,,,, इसलिए धीरे-धीरे यहां के माहौल में रम जाओ तभी तुम्हें यहां मजा आएगा । । । । । । । । । । । । । ।
इसके साथ ही उसने वह सॉफ्ट ड्रिंक जो कि असल में एक अल्कोहल थी श्रेया की तरफ बढ़ा दी श्रेया ने राजीव से पीछा छुड़ाने के लिए वह सॉफ्ट ड्रिंक ले ली । । । । । । । । । । । । ।
श्रेया के वह ड्रिंक लेते ही राजीव के चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान आ गई इसके साथ ही राजीव श्रेया से थोड़ा दूर हो गया और अपने में बिजी हो गया असल में वह श्रेया को थोड़ा टाइम दे रहा था ,,,,,, वही राजीव के दूर होने पर श्रेया ने राहत की सांस ली और अपने हाथ में पकड़ी हुई ड्रिंक का घुट लेने लगी । । । । । । । । ।
वही राजीव जो की बनावटी बिजी हुआ था श्रेया को कोल्ड ड्रिंक पीते देख उसके चेहरे पर एक तिरछी मुस्कान आ गई । । । । । । । । ।
श्रेया ने धीरे-धीरे करके वह सारी ड्रिंक पी ली हालांकि उसे ड्रिंक का स्वाद कुछ शुरू में अजीब लगा था लेकिन जैसे-जैसे वह पी रही थी वैसे-वैसे उसे वह ड्रिंक अच्छी लगने लगी इसके साथ ही उसने वहां पर रखे और भी दो-तीन ड्रिंक पी लिए । । । । । ।
2 से 3 ड्रिंक पीने के बाद श्रेया को अपना सर भारी-भारी लग रहा था इसलिए उसने राखी को वॉशरूम जाने का कहा और वह वॉशरूम में चली गई । । । । । । । । । । । । । ।
श्रेया वॉशरूम में जब आई तो उसने अपने चेहरे को देखा उसका गोरा चेहरा बिल्कुल लाल पड़ गया था उसके चेहरे को देख कर ऐसा लग रहा था कि उसके चेहरे पर खून उतर आया हो । । । । । । । । । । । । । । । । ।
उसने नल चालू किया और अपना चेहरा धोया दो-तीन बार जब उसने ठंडे पानी के छीटें मारे और अपने सर को हिलाया तब जाकर उसे कुछ अच्छा लगा । । । । । । । । । । । । । । ।
वही राखी जो की बहुत देर से श्रेया का इंतजार कर रही थी उसे ना आया देख वह तुरंत उसे लेने के लिए वॉशरूम चली गई श्रेया अभी भी दीवार से टिक कर खड़ी थी वह कुछ देर रिलैक्स होना चाहती थी । । । । । । । । । । । । । । ।
वही राखी श्रेया को ऐसा गुमसुम देख उसने श्रेया को पकड़ा और जोर से हिलाते हुए कहा तुम यहां क्या कर रही हो चलो ना यार कितना मजा आ रहा है सभी डांस कर रहे हैं श्रेया का सर अभी भी घूम रहा था पर राखी के खींचे जाने पर वह उसके पीछे-पीछे चली गई वहीं डांस फ्लोर पर सभी लड़कियां डांस कर रही थी । । । । । । । । । । । । ।
राखी श्रेया को लेकर वहीं आ गई म्यूजिक की आवाज और सबके थिरकते कदम देखकर श्रेया का भी मन डांस करने का करने लगा या यह कहा जा सकता है कि धीरे-धीरे नशा अब उसके पूरे शरीर में फैल रहा था । । । । । । । । । । । । ।
वोह बाकी सभी लड़कियों के साथ अपने कदमों के साथ अपनी बॉडी को मूव कर रही थी आसपास खड़े लोग उन सभी को देख एंजॉय कर रहे थे ,,,,, वही राजीव ने जब श्रेया को डांस करते हुए देखा तो उसके तन बदन में हलचल सी मच गई वह अपनी जगह से उठा और सीधे श्रेया के पीछे जाकर खड़ा हो गया । । । । । । । । । । । । । । । ।
उसने श्रेया की कमर में हाथ रखा और अपनी बॉडी को मूव करने लगा वही अपनी कमर पर किसी का हाथ महसूस का श्रेया ने पलट कर देखा तो पीछे राजीव मुस्कुराते हुए उसे ही देख रहा था श्रेया ने भी ज्यादा कुछ रिएक्ट नहीं किया और वह राजीव के तरफ घूम कर उसके गले पर हाथ डालकर डांस करने लगी । । । । । । । । । । । । । । श्रेया को ऐसे देख राजीव को मजा आ रहा था उसे अपनी प्लानिंग पूरी होते हुए दिख रही थी कि आज जरूर श्रेया के साथ उसकी बात बन जाएगी । । । । । । । । । । । । । । । । ।
वही क्लब में बार में बैठा शख्स अपनी तीखी नजरों से श्रेया की हर एक हरकत पर नजर रख रहा था उसकी आंखें जैसे आग उगल रही थी और उसके हाथों की पकड़ ग्लास पर कस चुकी थी । । । । । । । । । । । । । । ।
उसकी नज़रें लगातार राजीव के हाथों पर बनी हुई थी जो कि श्रेया की कमर को पकड़े हुए थे वहीं श्रेया भी राजीव के गले में हाथ डालें अपनी बॉडी को मूव कर रही थी उन दोनों को इतना करीब देख वंश को ऐसा महसूस हो रहा था कि उसकी पूरी बॉडी जल रही है उसके हाथों की नसें तन चुकी थी और अलग ही दिख रही थी गुस्से से उसका पूरा चेहरा लाल हो गया था वंश की पकड़ ग्लास पर कस्ती जा रही थी और कुछ ही देर में वह गिलास चकनाचूर होकर नीचे फर्श पर बिखर गई सामने खड़ा बार टेंडर वंश को इतने गुस्से में देख डर से कांपने लगा । । । । । । । । ।
उसने डरते हुए वंश से कहा सर आप के हाथ से खून निकल रहा है पर वंश को इन सब से फर्क ही कहां पढ़ने वाला था वह सीधे वहां से उठा और डांस फ्लोर की ओर जाने लगा वही वंश को इतने गुस्से में आया देख आसपास खड़े लोग डर से दो कदम पीछे हट गए । । । । । । । । । । । । । । ।
सबके चेहरे पर डर और सीरियस एक्सप्रेशन थे जैसे उन्हें समझ में आ गया हूं कि अब यहां आगे क्या होने वाला है वही श्रेया और राजीव इससे बेखबर डांस करने में बिजी थे अब डांस फ्लोर पर वंश आकर ठीक राजीव के पीछे खड़ा हो गया और उसने अपना वही खून से सना हुआ हाथ राजीव की सफेद शर्ट पर रख दिया । । । । । । । । । । ।
किसी का हाथ अपने कंधे पर महसूस कर राजीव ने पीछे पलट कर देखा तो सामने वंश खड़ा था हालांकि राजीव वंश के बारे में कुछ नहीं जानता था इसलिए उसने वंश का हाथ अपने कंधे से अलग किया और कहां क्या हुआ ड्यूड क्यों मेरा मजा खराब कर रहे हो जाओ ना यहां से इसके साथ ही उसने जैसे ही वंश का हाथ हटाया वंश के हाथ में लगा खून अपनी शर्ट में देखा तो उसके गुस्से की सीमा नहीं रही उसकी पूरी व्हाइट शर्ट खराब हो चुकी थी उसने वंश का हाथ झटकते हुए कहा तुम्हारी प्रॉब्लम क्या है ड्यूड तुमने मेरी इतनी महंगी शर्ट खराब कर दी अभी राजीव यह कह ही रहा था कि एक जोरदार मुक्का वंश का सीधे उसके मुंह में लगा । । । । । । । । । । । । । । ।
मुक्का इतना जोरदार था कि राजीव वही फर्श पर गिर गया वहीं बाकी लोग जो डांस फ्लोर पर थे वह सभी नीचे उतर गए और श्रेया वंश को अपनी बड़ी-बड़ी आंखों से घूरे जा रही थी हालांकि उसे खड़े होने में भी प्रॉब्लम हो रही थी वह लड़खड़ा रही थी पर वहीं वंश को कुछ होश ही नहीं था । । । । । । । । ।
वह लगातार राजीव को मारे जा रहा था जो लोग उस क्लब में वंश के बारे में जानते थे वह जल्दी से सामने आए और राजीव को वंश से अलग करने लगे राजीव को ऐसा लग रहा था कि आज उसका आखिरी दिन है वंश के ऊपर खून सवार हो चुका था उसका गुस्सा और उसका जुनून दोनों साथ में राजीव के ऊपर बरस रहा था । । । । । । । । । । । । । ।
मन भर कर राजीव के ऊपर अपना गुस्सा निकाल लेने के बाद वंश ने उसको वैसे ही अधमरी हालत में वहां छोड़ और सीधे श्रेया की ओर बढ़ गया । । । । । । । । । । ।
वही राखी और सोनम का तो डर से बुरा हाल था राखी वंश को श्रेया की तरफ जाते देखा उसे ओर जाने ही वाली थी कि सोनम ने उसका हाथ पकड़ लिया और उसे न जाने का इशारा किया राखी मन मसोस कर रह गई वंश सीधे श्रेया के पास पहुंचा और उसने उसके हाथ को पकड़ कर खींचते हुए उसे क्लब के बाहर ले जाने लगा वही श्रेया वंश के ऐसे खींचे जाने पर लड़खड़ाते हुए ठीक उसके पीछे जा रही थी और बड़बड़ाए जा रही थी । । । । । ।
TO BE CONTINUE : SUMMER OF LOVE
क्या तुम चुपचाप बैठ सकती हो वंश ने इरिटेट होकर श्रेया से कहा इस समय श्रेया और वंश दोनों ही कार में थे श्रेया वंश को टीज कर रही थी । । । । । । । । वह ध्यान से ड्राइविंग भी नहीं कर पा रहा था उसने फ्रस्ट्रेशन में एक बार श्रेया की ओर देखा जो कि अपने में ही मगन थी श्रेया को ऐसे देख वंश एकदम को अपना सारा गुस्सा भूल गया उसने श्रेया का चेहरा पकड़ा और अपने होंठों को श्रेया के होठों से जोड़ दिया । । । । । । । । । । । । आगे क्या वंश की जुनिनियत और श्रेया की मासूमियत दोनों के बीच करेगी बया एक नई कहानी को जानने के लिए बनी रही है मेरी स्टोरी Summer of love सिर्फ निको वर्ल्डस के साथ ……। । । । । । । । । । ।
Summer Of Love : NEXT PART –
Part 11 – SUMMER OF LOVE