Part 10 – Summer of love : श्रेया एंड राखी मून लाइट क्लब

LOCATION – श्रेया का घर { Summer of love }
श्रेया वंश की कार से उतरकर सीधे अपने घर के अंदर चली गई वंश उसे जाते हुए ही देखता रहा । । । । । । । । । । ।
रीना जी किचन में कुछ काम कर रही थी उन्होंने दरवाजा खुलने की आहट सुनी तो उन्होंने किचन से झांक कर देखा तो श्रेया अंदर आते हुए दिखाई दी और श्रेया को आवाज़ लगाई श्रेया ने रीना जी से कुछ देर बातें की और उन्हें डिनर ना बनाने का कहकर वह अपने रूम में चली गई । । । । । । । । । । । । । ।
रूम में आकर श्रेया ने अपना बैग वहीं सोफे पर रखा और तुरंत बाथरूम में चली गई शावर के नीचे खड़ी श्रेया पानी में भीग रही थी उसके दिमाग में बस वंश ही चल रहा था उसे समझ नहीं आ रहा था कि क्यों वह वंश की करीबी मैं अपने आप को सुरक्षित महसूस करती है । । । । । । । । । वह कभी भी वंश को खुद से दूर क्यों नहीं कर पाती है क्या वंश उसके दिल में धीरे-धीरे उतर रहा है ना जाने कितने ही सवाल उसके मन में चल रहे थे । । । । काफी देर तक शावर के नीचे खड़े रहने के बाद श्रेया बाहर आई और उसने अपने कपड़े चेंज किया और जैसे ही सोने जाने वाली थी कि इतने में ही उसे राखी का कॉल आया । । । । । । । । । । ।
राखी का कॉल देख श्रेया के चेहरे पर मुस्कान आ गई उसने जल्दी से कॉल रिसीव करते हुए कहा ,,,, । । । । । । । । । ।
हेलो आखिरकार मैडम को मेरी याद आ ही गई श्रेया ने मुंह बनाते हुए कहा । । । । । । । । । । । ।
थैंक गॉड श्रेया तुमने कॉल उठाया मैंने पहले भी तुम्हें कॉल लगाया था पर तुम्हारा कॉल नॉट रीचेबल आ रहा था ,,,,,तुम यह बताओ वंश ने तुम्हारे साथ कुछ उल्टा सीधा तो नहीं किया न,,,, मुझे बहुत टेंशन हो रही थी जब से वंश तुम्हें कॉलेज से लेकर गया था । । । । । । । । । । । । ।
राखी की बात सुन श्रेया को फिर से वंश का ख्याल आया उसने उन ख्यालों को झटक कर राखी से कहा कुछ नहीं किया उसने ऐसा वैसा बस उसने अपनी शर्ट साफ कराई है इसके अलावा वह क्या ही कर सकता है । । । । । । । । । । । । । ।
श्रेया की बात सुन राखी ने चैन की सांस ली और उसने आगे कहा सुनो मेरी कजन सिस्टर का बर्थडे है और उसने मुझे इनवाइट किया है पर मैं अकेले नहीं जा सकती क्या तुम भी मेरे साथ चलोगी पार्टी में । । । । । । । । । । । । । ।
श्रेया ने कुछ सोचते हुए कहा कब जाना है तुम्हें ,,,,, । । । । । ।
अरे मेरी मां आज ही जाना है तभी तो तुमसे पूछ रही हूं राखी ने चिल्लाते हुए कहा । । । । । । । । । । । । । । ।
अभी-अभी इतनी रात को श्रेया ने चौंकते हुए दूसरी तरफ से कहा । । । । । । । । । । । । । । । ।
अरे अभी रात हुई कहां है तुम पागल हो गई हो क्या अभी तो 7 ही बजे हैं और वैसे भी मून लाइट क्लब में पार्टी है वहां तो 8 बजे से सब स्टार्ट होता है । । । । । । । । । । । । । । और मेरा क्लब जाने का बहुत मन है लेकिन तुम जानती हो घरवाले मुझे अकेले जाने नहीं देंगे,,,,,,,,, । । । । । । । । । । तो मैं सोच रही हूं हम दोनों साथ में चल लेते हैं तुम्हारी मासी को भी कोई प्रॉब्लम नहीं होगी तुम्हारे अकेले जाने में और वैसे भी मेरी कजन सिस्टर बहुत कम ही यहां आती है और मेरा उनसे मिलना नहीं हो पता तुम तो जानती ही हो मेरे पापा और बड़े पापा के बीच में संबंध ठीक नहीं है । । । । । । । । । । । ।
बड़ी मुश्किल से मेरा मिलना उसके साथ होता है उसने इतने अच्छे से इनवाइट किया है तो मैं उसे मना नहीं कर पा रही हूं अगर तुम्हें प्रॉब्लम हो रही है तो मैं तुम्हारी मासी से बात कर लेती हूं । । । । । । । । । । । ।
श्रेया ने जब राखी की पूरी बात सुनी तो उसे भी लगा कि राखी बोल तो सही रही है अभी ज्यादा टाइम हुआ नहीं है वह लोग जा भी सकते हैं वैसे भी श्रेया जब से यहां आई थी वह कहीं घूमने नहीं गई थी इसलिए उसने राखी से एड्रेस पूछते हुए कहा वैसे जाना कहां है । । । । । । । । । । । । मैं मासी मां से खुद ही बात कर लेती हूं । । । । । । । । । । । । । ।
उसने मूनलाइट क्लब में पार्टी रखी है हम दोनों को वही जाना है तुम पार्टी के लिए रेडी हो जाओ और मुझे पिक कर लेना इतना कहकर राखी ने कॉल रख दिया । । । । । । । । । । ।
वही श्रेया नीचे हॉल में गई जहां पर रीना जी लैपटॉप पर कुछ काम कर रही थी रीना जी से श्रेया ने सब कुछ बता दिया हालांकि रीना जी को श्रेया का इतनी टाइम कहीं बाहर जाना अच्छा तो नहीं लग रहा था पर काफी देर जब श्रेया ने रिक्वेस्ट की तो वह मान ही गई । । । । । । । । । । । । ।
श्रेया ने जल्दी से राखी को कॉल करके उसे वेट करने का कहा क्योंकि राखी के पास कार नहीं थी इसलिए श्रेया ही उसे पिक करने जाने वाली थी । । । । । । । । । । । । । ।
श्रेया ने वार्डरोब से एक ब्लैक कलर की सिमरी ऑफ शोल्डर ड्रेस निकाली जो कि उसकी थाइज़ तक आ रही थी उस ड्रेस में श्रेया बहुत ही खूबसूरत लग रही थी उसने अपने बालों को खुला छोड़ा हुआ था और गले में एक छोटी सी चेन हाथ में एक ब्रेसलेट और उसने बोल्ड रेड कलर की लिपस्टिक लगाई थी जो कि उसके इस लुक के साथ और भी खूबसूरत लग रही थी उसने आंखों पर काजल लगाया और मसकारे के साथ फाइनल टच अप देकर उसने अपना पर्स उठाया और वह राखी को पिक करने के लिए घर से निकल गई । । । । । । । । । । । । । । ।
इस बीच रीना जी ने एक बार कॉल करके श्रेया को काफी हिदायत दी थी की वह लोग ज्यादा लेट नहीं करेंगे और जल्दी आ जाएंगे वहीं श्रेया जैसे ही राखी के घर पहुंची राखी की मां राखी के साथ ही बाहर खड़ी थी । । । । । । । । । । । । ।
राखी ने पार्टी के जैसे कपड़े नहीं पहने थे उसने बहुत नॉर्मल कपड़े पहने थे ,,,, वही श्रेया जैसे ही कार से निकलने वाली थी राखी ने उसे इशारे से मना कर दिया क्योंकि उसने श्रेया के कपड़े देख लिए थे और वह इतना समझ चुकी थी कि यदि उसकी मॉम ने श्रेया को ऐसे देखा तो उनका जाना कैंसिल ही हो जाएगा राखी ने जल्दी से अपनी मॉम को बाय कहा और कार में चली गई । । । । । । । । । । । । । । ।
वहीं श्रेया ने जब राखी को देखा तो उसने मुंह बनाते हुए कहा तुम तो बोल रही थी कि हम क्लब जा रहे हैं कहीं ऐसा तो नहीं कि तुमने मेरा पोपट बना दिया है । । । । । । । । । । मैं ऐसे रेडी होकर जा रही हूं और तुम ऐसे नॉर्मल वही श्रेया की सारी शिकायत सुनकर राखी ने उसके मुंह पर उंगली रखी और कहा चुप रहो मेरी मां मैंने इन कपड़ों के अंदर क्लब वाले कपड़े पहने हैं । । । । । । । । । । । । । । । । ।
तुम तो जानती हो कि मेरे घर वाले कैसे हैं ऐसे कपड़ों में वह मुझे घर से बाहर निकलने नहीं देंगे इसलिए मैंने तुम्हें भी कार से निकलने के लिए मना किया था राखी की पूरी बात सुनकर श्रेया ने चैन की सांस ली वही राखी ने चलती कार में ही अपने कपड़ों को निकाला और बालों को सही किया कुछ ही देर में दोनों क्लब पहुंच चुके थे । । । । । । । । । । । । । । । ।
LOCATION – मून लाइट क्लब { Summer of love }
वही श्रेया और राखी जैसे ही क्लब के अंदर आए राखी ने तुरंत अपनी सिस्टर सोनम को देखा जो कि अपने और भी फ्रेंड्स के साथ एक टेबल पर बैठे हुए थे उनमें कुछ लड़के और लड़कियां भी थे । । । । । । । । । । । । । ।
वही राखी की कजन सिस्टर सोनम ने जब राखी को देखा तो वह खुशी से खड़ी हुई और सीधे राखी के गले लग गए दोनों बहने एक दूसरे के गले लगे खड़ी हुई थी कुछ देर बाद दोनों अलग हुई और राखी ने श्रेया से सोनम को मिलवाया । । । । । ।
श्रेया ने उन दोनों को भी पार्टी ज्वाइन करने के लिए कहा वही सोनम का फ्रेंड राजीव जो की जब से श्रेया आई थी तब से उसे ऊपर से नीचे तक देख रहा था उसकी नज़रें कुछ ठीक नहीं थी वह अपने होठों पर अपनी उंगलियों को फेरते हुए श्रेया को घूरे जा रहा था । । । । । । । । । । । । ।
श्रेया को वहां पर अनकंफरटेबल फील हो रहा था इसलिए उसने राखी से कुछ देर में घर चलने के लिए कहा पर राखी अभी घर जाने के मूड में बिल्कुल भी नहीं थी । । । । । । । ।
उसने श्रेया की तरफ जूस देते हुए कहा तुम रिलैक्स रहो यार अभी तो आए हैं हम लोग कितना अच्छा लग रहा है देखो हम लोग ही ऐसी जिंदगी से दूर रहते है हमें घूमने नहीं मिलता यह लोग देखो क्या जिंदगी है इनकी । । । । । । । । । । । ।
कितने टाइम बाद घर से निकलने मिला है प्लीज यार इंजॉय करना तू भी इतना बोल राखी अपनी बहन के पास चली गई । । । । राखी की बात सुन श्रेया भी बुरा लगा कि वह ऐसे कैसे बिहेव कर रही है राखी इतने दिनों बाद अपनी बहन से मिली है उसे कुछ टाइम उसके साथ रहने देना चाहिए । । । । । । ।
अभी वह यह सब सोच ही रही थी कि राजीव जो की बस मौके की तलाश में था कि उसे श्रेया से बात करने का मौका मिले वह राखी की जगह पर आकर बैठ गया और उसने श्रेया की तरफ जूस करते हुए कहा श्रेया यही नाम है ना तुम्हारा तुम ऐसे चुप चुप क्यों बैठी हुई हो । । । । । । । । । । ।
TO BE CONTINUE : SUMMER OF LOVE
राजीव के द्वारा दिए गए ड्रिंक को पीकर श्रेया को अजीब सा महसूस होने लगा वह उस जगह से उठकर सीधे वॉशरूम की ओर गई वहां उसने अपने चेहरे को धोया पर उसे अपना सर घूमता हुआ महसूस हो रहा था । । । । । । । कि इतने में ही पीछे से राखी ने उसके कंधे पर हाथ रखा और उससे पूछा तुम यहां क्या कर रही हो चलो यह से राखी उसे खींचते हुए वापस डांस फ्लोर की ओर ले जाने लगे बाकी सभी गर्ल्स भी डांस फ्लोर में डांस कर रही थी धीरे धीरे श्रेया को भी अच्छा लगने लगा था वही राजीव तो मौके की तलाश में था वह भी ठीक श्रेया से सटकर खड़ा हो गया और उसके साथ डांस करने लगे । । । । । । । । । । । आगे क्या वंश की जुनिनियत और श्रेया की मासूमियत दोनों के बीच करेगी बया एक नई कहानी को जानने के लिए बनी रही है मेरी स्टोरी Summer of love सिर्फ निको वर्ल्डस के साथ ……। । । । । । । । । । ।
Summer Of Love : NEXT PART –
Part 10 – SUMMER OF LOVE