रोमांचक कहानी : ” SUMMER OF LOVE “श्रेया की बेइंतेहा मोहब्बत ओर वंश का जूनून -पार्ट 14

Part 14 – Summer of love :  वंश का इजहार , श्रेया का गुस्सा 

 

SUMMER OF LOVE
SUMMER OF LOVE

 

 

LOCATION – श्रेया का घर  { Summer of love }

श्रेया रीमा जी से बचकर अपने रूम में अभी आई ही थी कि इतने में ही उसे राखी का कॉल आ गया । । । । । । । । । । । । । । ।

राखी का कॉल आया देख उसने जल्दी से उसे रिसीव किया वह कल रात के बारे में राखी से सब कुछ पूछना चाहती थी,,,, उसे तो यही लगा था कि राखी ही उसे घर लेकर आई है पर नीचे अपनी मासी की बात सुन श्रेया इतना तो समझ चुकी थी कि जो बात वह मिस कर रही है उसमें ही कांड हो गया है । । । । । । । । । । । । । । । । । ।
और इसमें वंश कहीं ना कहीं मौजूद था । । । । । । । । । । । । । । । । । । । ।

श्रेया की आवाज सुन राखी ने गहरी सांस ली और श्रेया से कहा तुम ठीक हो ना वंश ने तुम्हारे साथ कुछ किया तो नहीं । । । । । । । । । । । । । । ।
वही राखी की बात सुन श्रेया ने चिढ़ कर कहा । । । ।

जब भी तुम मुझे फोन करती हो तुम्हारा सबसे पहला सवाल यही रहता है वंश ने तुम्हारे साथ कुछ किया तो नहीं तुम्हारे पास कुछ पूछने के लिए नया सवाल नहीं है । । । । । । । राखी को कुछ न बोलता देख उसने फ्रस्ट्रेशन में कहा यह सब छोड़ो ये बताओ कल क्लब में हुआ क्या था । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । ।

श्रेया को वापस नॉर्मल हुआ देख राखी ने कहा यह पूछो
” कल क्या नहीं हुआ ‘  । । । ।

वही श्रेया राखी की बात सुनकर कंफ्यूज हो गई पर उसने राखी को रोका नहीं । । । । । । । । । । । । । । । । । । । ।

राखी ने धीरे-धीरे कल जो कुछ भी क्लब में हुआ वह श्रेया को बताना शुरू किया जैसे-जैसे राखी हर एक बात श्रेया को बता रही थी श्रेया के चेहरे के एक्सप्रेशन चेंज हो रहे थे खास तौर पर वंश के राजीव को मारने की बात उसे समझ नहीं आ रहा था कि आखिर वंश ने राजीव को क्यों मारा और सबसे चौंकाने वाली बात उसके लिए यह थी कि उसने तो कल केवल सॉफ्ट ड्रिंक पी थी तो वह नशे में कैसे थी। । । । । ।। । । । । । । । । । । । । । ।

उसके मन में यही सवाल थे कि क्या उसके नशे का कारण राजीव था पर राखी ने उसे इतनी ही जानकारी दी थी जितनी उसे मालूम थी पर घर आने के बाद क्या-क्या हुआ। । । । । । वंश के बारे में रीना जी को कैसे पता चला इस बात का पता तो उसे केवल वंश से ही चलने वाला था । । । । ।। । । । । । । । । । । । । । ।

सब कुछ बता देने के बाद राखी ने श्रेया से पूछा आज तुम एकेडमी आओगी। । । । । । । । । । । । । । । । । । । । ।

श्रेया का मन आज एकेडमी जाने का नहीं था पर उसे वंश से सब कुछ पूछना था इसलिए उसने राखी से कहा की कुछ देर बाद वह उसकी कार लेकर उसे पिक करने आ जाए। । । । । । । । । । । । । । । । । । ।

राखी ने हामी भरी और कॉल कट कर दिया वही श्रेया जल्दी से कपबोर्ड की ओर गई और अपने लिए कपड़े निकालने लगी उसे एकेडमी जो जाना था । । । । । । । । । । । । । । । । । । । ।

रीना जी को तो यही मालूम था कि आज श्रेया लीव पर रहने वाली है पर श्रेया को रेडी हुआ देख उन्होंने अपनी भौह उचकाते हुए कहा तुम तो कह रही थी कि तुम आज घर पर ही रहोगी । । । फिर मैडम का कहा जाने का ख्याल है यह कहते हुए रीना जी के चेहरे पर हल्की मुस्कान थी । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । ।

वहीं रीना जी के बदले हुए एक्सप्रेशन को देख श्रेया को चिढ़ मच रही थी उसने रीना जी से कहा वह राखी का कॉल आया था आज बहुत इंपॉर्टेंट क्लास है इसलिए मुझे एकेडमी जाना होगा। । । । । । । । । । । । । । । ।

वहीं श्रेया की बात सुन रीना जी के चेहरे से मुस्कान जाने का नाम नहीं ले रही थी वह श्रेया को और टीज करते हुए कहती हैं पक्का आज इंपॉर्टेंट ही क्लास है ना या फिर किसी इंपॉर्टेंट इंसान से मिलना है । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । ।

वहीं वापस से रीना जी को यह सब कहता देख श्रेया चिढ़ गई और मुंह बनाते हुए घर से निकल गई अभी उसे निकले हुए कुछ ही देर हुआ था कि सामने से राखी श्रेया की कार लाते हुए दिखी । । । । । । । । । । । । । । ।

श्रेया को गुस्से में आता देख राखी जैसे ही कार से निकलने वाली थी कि श्रेया ने उसे हाथ के इसारे से ड्राइविंग सीट पर ही बैठे रहने के लिए कहा और खुद पैसेंजर सीट पर बैठ गई । । । । । । । । । । । । । । । । । ।

उसका सर दर्द से फटा जा रहा था ना ही उसने हैंगओवर ड्रिंक लिया था और ऊपर से रीना जी की बात कम थी क्या उसका सर दर्द और बढ़ाने के लिए कार में बैठते ही श्रेया ने राखी को अकादमी की ओर चलने के लिए कहा पूरी कार में सन्नाटा पसरा हुआ था राखी श्रेया से बहुत कुछ पूछना चाहती थी पर श्रेया का गुस्सा देख उसने कुछ पूछने की हिम्मत नहीं कि उसे यही लग रहा था कि यदि उसने कुछ भी कहा तो श्रेया का गुस्सा उसके ऊपर ही फूटेगा । । । । । । । । । । । । । । । । । । । ।

कुछ ही देर में वह लोग एकेडमी पहुंच चुके थे श्रेया ने राखी को क्लास में जाने के लिए कहा और वह खुद उस और चली गई जहां सबसे पहले उसकी मुलाकात वंश से हुई थी । । । । । । । । । । । । । । । । । । ।

श्रेया को पता था कि इस समय वंश उसे कहां मिलेगा वहीं राखी कार से निकल कर श्रेया को जाते हुए देख रही थी उसे इतना तो समझ आ चुका था की वंश और श्रेया के बीच में कुछ ना कुछ खिचड़ी जरूर पक रही है और वह यह सब बातें श्रेया से पूछना चाहती थी पर कब जब श्रेया का गुस्सा शांत हो जाए वह फालतू में श्रेया के गुस्से को झेलने के बिल्कुल भी मूड में नहीं थी । । । । । । । । । । । । । । । । । ।

अभी श्रेया सीढ़ियों की ओर जा ही रही थी कि उसे पीछे से किसी की आवाज आती है श्रेया ने पीछे पलट कर देखा तो यह वही रिसेप्शनिस्ट थी जिसकी मुलाकात श्रेया से पहले दिन हुई थी। । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । ।

श्रेया को वापस से उस फ्लोर की सीढ़ियों सामने जाते हुए देख उस रिसेप्शनिस्ट ने कहा लगता है मैडम आप वापस से अपनी क्लास का रास्ता भूल गई हैं मैंने आपको बताया था ना आपकी क्लास यहां नहीं उस साइड है वही उस रिसेप्शनिस्ट की बात सुन श्रेया ने उस रिसेप्शनिस्ट के आंखों में देखते हुए कहती है इस बार में सही कमरे में जा रही हूं इतना कहने के साथ ही वह आगे बढ़ गई । । । । । । । । । । । । । । । । । ।

श्रेया जैसे ही सेकंड फ्लोर पर पहुंची उसके दिल की धड़कन बढ़ गई उसे न जाने क्यों लग रहा था कि यहां आकर उसने गलती कर दी है पर उसे अपने सारे डाउट क्लियर भी करने थे आखिर उसकी मासी ने इतना स्योरटी के साथ कैसे कह सकती हैं कि वंश उसका बॉयफ्रेंड है । । । । । । । । । । । । । । । ।

अभी श्रेया वंश के रूम के सामने ही खड़ी थी उस रूम का दरवाजा लगा हुआ था उसने कान लगाकर उस दरवाजे के अंदर क्या चल रहा है सुनने की कोशिश की पर उसे कुछ भी सुनाई नहीं दिया । । । । । । । । । । । । । । । । । । । ।

वह इतना तो समझ गई थी कि इस समय क्लास में कोई भी नहीं है उसने धीरे से दरवाजा खोला और रूम के अंदर चली गई। । । । । । । । । । । । । । । । । । । ।

उसने पूरे रूम में अपनी एक सरसरी नजर डाली पूरा रूम खाली था वंश का कहीं भी नामोनिशान नहीं था अभी वह वापस लौट कर जाने वाली थी कि वह एकदम से सामने खड़े शख्स को देख चौंक गई । । । । । । । । । । । । । । । । । । ।

सामने वंश दरवाजे से टिककर खड़ा था जो दरवाजा अभी कुछ देर पहले श्रेया ने खोला था अब वह बंद हो चुका था श्रेया की नजर दरवाजे पर लगी कुंडी पर गई जो की अंदर से लगी हुई थी और ऊपर से वंश जो कि अपनी खूबसूरत आंखों से लगातार उसे ही देख रहा था । । । । । । । । । । । । । । । । । ।

एकदम से श्रेया को ऐसा लगा कि उसके पूरे शरीर  में किसी ने ठंडा पानी डाल दिया है उसके रोंगटे खड़े हो गए थे जिस तरीके से वंश उसे देख रहा था और आज पहली बार श्रेया ने भी वंश को इतने गौर से देखा । । । । । भले ही श्रेया और वंश की पहली मुलाकात अच्छी नहीं थी पर इतने गौर से श्रेया ने पहले कभी वंश को देखा ही नहीं था । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । । ।

वंश ने इस समय ब्लैक कलर की शर्ट पहनी हुई थी और ब्लू कलर का जींस उसके दोनों हाथ उसकी जींस की पॉकेट में थे वंश के शर्ट के ऊपर के दो बटन खुले हुए थे जिससे उसका फ्रॉड चेस्ट अलग ही दिख रहा था । । । । । । । । । । । । । । । । ।

उस ब्लैक शर्ट में वंश के शोल्डर ऐसे लग रहे थे कि यदि वंश ने हल्का सा भी अपने कंधों को बैंड किया तो उसकी शर्ट फट जाएगी अभी श्रेया वंश की बॉडी को एडमायर कर ही रही थी कि उसे अपनी कमर में सरसराहट महसूस हुई जिससे उसके मुंह से आह निकल गई । । । । । । । । । । । । । । । ।

TO BE CONTINUE : SUMMER OF LOVE 

 

इस समय श्रेया रूम के गेट से सटी हुई थी और वंश के दोनों हाथ उसकी कमर में थे । ओर वोह श्रेया की आंखों में देख रहा था । । । । । । । । । । । । । । । ।
वहीं श्रेया भी वंश की आंखों में देख रही थी वंश की आंखों में एक जुनून था वही श्रेया की आंखों में सवाल वंश ने झुककर श्रेया के माथे को किस किया वंश के ऐसा करते हैं श्रेया की आंखें बंद हो गई और फिर उसके गाल को किस किया धीरे-धीरे वंश नीचे की ओर आ रहा था कुछ ही देर में श्रेया को अपने होंठों पर वंश के ठंडे होंठ महसूस हुए वंश के लबों को अपने लबों पर महसूस कर श्रेया के पूरे शरीर में करंट दौंड गया

श्रेया को। मन भरकर किस कर लेने के बाद वंश उसके होंठो से दूर हुआ और अपने माथे को उसके माथे से लगाते हुए ही उसने आखिरकार वह तीन मैजिकल शब्द कहे जिससे वह काफी दिनों से श्रेया से कहना चाहता था । । । । । । । । । । । । । । ।

I love you shreya
💕 💕 💕 💕 💕 💕

Summer Of Love : NEXT PART –

Part 1- SUMMER OF LOVE

Part 3- SUMMER OF LOVE

Part 4- SUMMER OF LOVE

Part 5- SUMMER OF LOVE

Part 6- SUMMER OF LOVE

Part 7- SUMMER OF LOVE

Part 8- SUMMER OF LOVE

Part 9 – SUMMER OF LOVE

Part 10 – SUMMER OF LOVE

Part 11 – SUMMER OF LOVE

Part 12 – SUMMER OF LOVE

Part 13 – SUMMER OF LOVE

Part 14 – SUMMER OF LOVE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top